मोगाः पंजाब में नशे के खिलाफ भले ही सरकार और प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके विपरीत युवक युवतियों के नशे में धुत्त होकर सड़कों पर घूमने की वीडियो थमने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, युवाओं के बाद अब युवतियां इस दलदल में फंसती नजर आ रही हैं। ताजा मामला कस्बा कोट ईसे खां से सामने आया है, जहां एक युवती का नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने की घटना सामने आई थी। वहीं इस घटना में अब नया मोड़ आया गया है। दरअसल, उक्त लड़की ने नशे की आदत को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए है।
हालांकि दूसरी ओर नशे में धुत्त लड़की की मदद के लिए नशा विरोधी समिति आगे आई है। वीडियो में नाबालिग लड़की ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी, उसकी बाजू नशीली इंजेक्शनों से जख्मी हो रखी है।
वह बताती हैं कि वह जीभ पर रखने वाली टैबलेट के अलावा रोजाना 5 से 6 प्रीगैबलिन टैबलेट लेती हैं। लड़की ने खुलासा किया है कि उसकी इस हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है, जिससे उसकी मुलाकात कोट ईसे खां अनाज मंडी में हुई थी। लड़की ने बताया कि महिला ने पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद उससे जिस्मफरोशी धंधा भी करवाया। पीड़ित लड़की ने बताया कि उस महिला ने सिर्फ उसकी ही नहीं बल्कि कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। लड़की का आरोप है कि महिला नशा करवाकर लड़कियों को जिस्मफिरोशी के धंधे में ग्राहक के पास भेज देती थी और उससे 300 रुपये लेती हैं। जिसमें से आधा हिस्सा यानी 150 रुपए मुझे देती थी। लड़की के अनुसार पहले 600 से 700 रुपये कमा लेती थी और अब महिला सिर्फ उसे नशे के लिए ही पैसे देती थी।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर नशा विरोधी कमेटी के अध्यक्ष सुखदीप सिंह ने बताया कि कमेटी शहर में नशे के विरोध मार्च निकाल रही थी। इसी बीच रास्ते में पीड़ित लड़की मिली तो उन्होंने लड़की से बात की। इस दौरान पता चला कि वह पिछले 2 साल से नशा कर रही है। महिला ने उसे नशीला पदार्थ दिया और फिर उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। नशा विरोधी कमेटी के नेता सुखदीप सिंह लड़की को लेकर कोट इसे खां थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। लड़की के मुताबिक, उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसका भाई भी नशे का आदी है। उनका कहना है कि वह अपने भाई के साथ नशा छोड़ना चाहती थीं लेकिन घर चलाने के लिए उन्हें यह सब करना पड़ा। परंतु वह नशा छोड़ना चाहती है और अपने घर लौटना चाहती है। कोट ईसे खां थाने की प्रभारी सुनीता शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवती की पहचान कर उसे मेडिकल सहायता मुहैया कराएगी। साथ ही, नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।