मोगाः जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने हेरोइन सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी एच गुरशरण जीत संधू ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने कोट इसे खां अमृतसर रोड पर नाकेबंदी की हुई थी।
इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव दोलेवाल के लखविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह नशे का धंधा करते है और इस समय वह दोनों अपने स्पलेंडर बाइक नंबर पीबी 76 बी 9449 पर सवार होकर हेरोइन ग्राहकों को देने की तलाश में खड़े है। जिसके बाद उनकी टीम ने हरकत में आते हुए दोनों आरोपियों को मौके से काबू किया। आरोपियों की तालाशी के दौरान लखविंदर सिंह की जेब से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एसपी ने कहा कि दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि लखविंदर सिंह पहले एफआरआई नंबर 262 धर्मकोट धारा 379.411 में जमानत पर आया हुआ है और लखविंदर सिंह पर 22.09.2024 को एक और NDPS के तहत एफआर नंबर 123 दर्ज है, जिसमें वह भगौड़ा है। आज दोनों को मानयोग अदालत में पेश कर पुलिस दोनों का रिमांड हासिल करेंगी ताकि पूछताछ में पता चल सके कि इस नशे में और कौन-कौन लोग शामिल है।