मोगाः जिले के बाघा पुराना में कार और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादस में बाइक सवार नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय परगट सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना थाना बाघा पुराना की पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार के बयानो पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि मृतक की मां मनप्रीत कौर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसका बेटा परगट सिंह किसी काम से बाघा पुराना गया हुए थे। महिला ने कहाकि जब हम वापस लौटने लगे तो परगट सिंह आगे मोटरसाइकिल चला रहा था, वहीं परगट का भाई उसके पीछे बाइक पर आ रहा था। इस दौरान जब हम गांव फुलेवाला पहुंचे तो निहाल सिंह वाला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मेरे बेटे परगट सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में परगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल परगट सिंह को फरीदकोट मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि मां मनप्रीत कौर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।