मोगाः जिले के बरनाला रोड़ पर भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां गांव बुगीपुरा में कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार दोनों पिता पुत्र मोगा के गांव महरों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Punjab: Car और Bike में हुई भीषण टक्कर में बाप-बेटे की मौत,#Punjab #Father #son #died #horrific #collision #between #car #bike #watch #video #encounternews pic.twitter.com/mK2oT9cNNN
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसाइटी ने मौके पर पहुंच गए और घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना हैकि शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं कार चालक की तालाश जारी है।