![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः चंडीगढ़ रोड पर टिप्पर और स्विफ्ट कार में टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात समराला चौक पर बजरी से भरे टिप्पर ने स्विफ्ट डिजायर कार को करीब 200 मीटर तक घसीटा। गनीमत रही कि राहगीर एक आटो चालक ने टिप्पर के ड्राइवर को शोर मचाकर घटना की जानकारी देते हुए टिप्पर को रुकवाया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान टिप्पर चालक मोबाइल पर बात करने में व्यस्त था और उसे पता ही नहीं चला कि कब वह स्विफ्ट कार को घसीट कर काफी दूर तक ले गया।
राहगीरों ने क्षतिग्रस्त कार से 2 बच्चों और दंपती को बाहर निकाला। मामले की जानकारी देते हुए कार सवार महिला कनिका ने कहा कि बच्चों और पति के साथ वह अंबर गार्डर नजदीक लेडीज संगीत समारोह से वापस घर जा रहे थे। अचानक टिप्पर चालक ने उनकी कार को टक्कर मारी। टिप्पर चालक उन्हें घसीटता हुआ काफी दूर तक ले आया। प्रत्यक्षदर्शी आटो चालक सन्नी ने कहा कि टिप्पर चालक ने जब टक्कर मारी तो पूरा परिवार चीख रहा था। तभी मैंने टिप्पर चालक की खिड़की में जाकर जोर से हाथ मारा।
उसे रुकने के लिए कहा। गाड़ी का ड्राइवर फोन पर व्यस्त था। टिप्पर रुकने के बाद स्विफ्ट कार में सवार बच्चों और दंपती को बाहर निकाला। कार के दोनों दरवाजे और शीशा टूट गया है। लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया। टिप्पर के ड्राइवर सोढ़ी ने कहा कि वह नंगल से बजरी भर कर लुधियाना छोड़ने आया था। वह मानता है कि उसने गलती की है। फिलहाल स्विफ्ट कार और टिप्पर दोनों को थाना मोती नगर में पुलिस ने कब्जे में लिया है। आज दोनों पार्टियों को बुला मामले की जांच करवाई जाएगी। पुलिस सेफ सिटी कैमरों में भी हादसे की फूटेज चैक कर रही है।