लुधियाना: मुल्लांपुर दाखा के गांव हसनपुर में प्रवासी मजदूर का बच्चा पतंग लूटते-लूटते खेतों में चला गया, जहां आवारा और खूंखार कुत्तों ने उसे घेर लिया और नोच-नोचकर मार डाला। मृतक बच्चे की पहचान 10 वर्षीय अर्जुन पुत्र शंकर लाल के तौर पर हुई है। इस संबधी मिली जानकारी के मुताबिक गांव के बाहर रास्ते पर झुगगीयो में रह रहा अर्जुन रविवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था तो आसमान में कटी पंतग देख वो अपने दो दोस्तो संग पकडने के लिए भागा।
इस दौरान अर्जुन गांव के शमशानघाट के साथ बनें खाली प्लांट में पहुंच गया जंहा पर पहले से ही मौजुद आदमखोर हड्डा रोडी वाले कुत्तो ने उसे पकड कर वही गिरा दिया।अर्जुन को कुत्तो के झुंड की और से नोचा गया जिसे देख उसके दोनो दोस्त वापिस गांव तो आए पंरतु डर और सहम के मारे उन्होनें किसी को नही बताया।
अर्जुन के शव को वहा किसी राहगीर नें देखी जिसके बाद गांव वालो ने इस संबधी गांव के गुरदवारा साहिब में अनाउसमैंट करवाई।गांव वाले इकट्ठे होकर उस जगह पर पहुंचे तो गांव में ही एक करियाणा की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने अर्जुन की पहचान की जिसके बाद ही उसके परिवार को सूचित किया गया तो मौके पर उसका परिवार पहुंचा। बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।