फतेहगढ़ साहिबः नगर निगम चुनावों को लेकर सुबह से वोटिंग जारी है। वहीं पंजाब के कई जगहों पर हंगामा होने की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला अमलोह से सामने आया है, जहां बूथ पर हंगामा होने के दौरान पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अमलोह में उपचुनाव के दौरान विधायक के पीए की पिटाई का मामला सामने आया है। वहीं आरोप है कि विधायक के भाई ने एक नौजवान को डंडे से जख्मी किया। इस दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को मौके से खदेड़ते हुए दोनों पर थप्पड़ जड़ दिए। घटना की वीडियों भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस दोनों को खदेड़ रही है।
Punjab News: बूथ पर हुआ हंगामा, पुलिस ने जमकर बरसाए थप्पड़, देखें वीडियो
Punjab There was a ruckus at the booth, the police slapped people fiercely, watch video#Terroristattack #TamannaahBhatia #KatrinaKaif #ReyMisterio #slapped pic.twitter.com/LcX0RQMpTa
— Encounter India (@Encounter_India) December 21, 2024
इस दौरान कुछ कर्मियों द्वारा दोनों व्यक्तियों पर थप्पड़ जड़े जा रहे है। वहीं पुलिस द्वार हलके बल का प्रयोग किया गया। जिसके बाद एक व्यक्ति द्वारा विधायक को फोन करने की धमकी देते हुए पुलिस कर्मी द्वारा धक्केशाही की बात कही गई। हालांकि बूथ से कुछ दूरी पर दोनों व्यक्तियों को खदेड़ने के बाद पुलिस वापिस बूथ के पास चली गई।