लुधियानाः महानगर में चोरों और लुटेरों को हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब पुलिस कर्मियों को लुटेरे निशाना बनाने लगे है। ताजा मामला मैरिटोरियस स्कूल के पास से सामने आया है। जहां सिविल ड्रैस में एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रही महिला कांस्टेबल के गले से 28 सिंतबर को एक्टिवा सवार लुटेरे सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में महिला कांस्टेबल ने थाना 8 में शिकायत दर्ज करवाई।
Highlight:
- अब पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने लगे स्नेचर
- एक्टिवा पर जा रही महिला कांस्टेबल के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर स्नेचर फरार
- 3 आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा, चाकू और खंडा बरामद
पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तालाश शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपी घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्टिवा और हथियार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना 8 की इंचार्ज बलविंदर कौर ने बताया कि 28 सिंतबर की घटना है।
इस मामले में उनकी टीम ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। बलविंदर कौर ने बताया कि महिला सिविल ड्रैस में एक्टिवा पर जा रही थी कि स्नेचरों ने उसके गले से सोने का मगंलसूत्र छीन लिया। घटना के दौरान महिला कांस्टेबल का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इश मामले में उनकी टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक्टिवा, कमानीदार चाकू और खंडा बरामद किया है। बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान ही आरोपियों से पूछताछ में सोने का मंगलसूत्र बरामद किया जाएगा।