लुधियानाः महानगर में आए दिन लुटेरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं नूरवाला रोड से तेजधार हथियारों के बल पर लुटेरों ने बाइक सवार को निशाना बनाया। जिसके बाद तेजधार हथियार के डर से पीड़ित ने लुटेरों को नगदी और फोन खुद दे दिया।बाइक सवार 3 लुटेरे पीड़ित से पीड़ित से 15 हजार की नगदी और फोन लेकर फरार हो गए। घटना इलाके में फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार लुटेरों ने पीड़ित बाइक सवार लुटेरों को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान उस पर हमला करने की नीयत से दो लुटेरों ने उसे घेर लिया। वहीं मामले जानकारी देते हुए पीड़ित भिंदर के जीजा ने कहा कि उनका साला राजमिस्त्री का काम करता है। उसे ठेकेदार से महीने का वेतन लेकर घर जा रहा था। तभी जैन होजरी कम्पलेक्स नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया।
उसे शर्ट के कालर से बदमाशों ने बाइक से नीचे उतारा और तेजधार हथियार दिखा जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद भिंदर ने अपनी जान बचाते हुए लुटेरों को मोबाइल फोन पकड़ा लिया। मोबाइल के कवर के अंदर ही उसने ठेकेदार से मिली पेमेंट रखी थी। फिलहाल वह आज थाना मेहरबान में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे है। इस मामले में कारोबारी आर.के सेठी ने कहा कि लूट का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर मजदूरों को इलाके में लूटा जाता है। पुलिस की गश्त न होने के कारण ही लुटेरे इस तरह की वारदात को अंजाम देते है। कारोबारी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर चिंतत है।