लुधियानाः जिले में पीडब्लयूडी के अधिकारियों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना लगा दिया। इस दौरान अधिकारियों ने दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए कामकाज ठप कर दिया। धरना दे रहे अधिकारियों का आरोप है कि उनके साथी जूनियर इंजीनियर सरूप सिंह पर अधिक बिल बनाने के दबाव डाल कर ठेकेदार उनकी झूठी शिकायत सरकार के पोर्टल पर कर रहा है।
अधिकारियों को ब्लेकमेल करने वाले ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए। इस ठेकेदार को ब्लेकलिस्ट किया जाना चाहिए। जानकारी देते हुए इंजीनियर सरूप सिंह ने कहा कि धनांसु रोड पर एक ठेकेदार को 320 फूट सड़क बनाने का काम किया गया है। उसने अभी 200 फूट सड़क तैयार की है। उसे उस हिसाब से बिल बनाकर दे दिया लेकिन वह करीब 20 लाख का बिल बनवाने के लिए दबाव डाल रहा है। सरूप सिंह ने कहा कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता वह कैसे 320 फूट का बिल बना सकता है। जिस दिन उसकी ठेकेदार के साथ बिल को लेकर बातचीत हुई थी उसी दिन उसने सीनियर अधिकारियों के भी ध्यान में मामला ला दिया था।
ठेकेदार ने सरकार के पोर्टल पर झूठी शिकायत डाली है कि उससे 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। पीडब्लयूडी के अधिकारियों के ब्लेकमेल किया जा रहा है जो सहन नहीं होगा। पहले भी कई ठेकेदारों ने काम किया है किसी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ। सरूप सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन इस ठेकेदार को ब्लेकलिस्ट नहीं करता और इस पर मामला दर्ज नहीं करता तो सोमवार को पीडब्लयूडी दफ्तर से लेकर डी.सी दफ्तर तक नारेबाजी कर पैदल मार्च निकाला जाएगा। अभी सिर्फ जिला स्तर की जत्थेबंदी प्रोटेस्ट कर रही है। यदि सुनवाई न हुई तो प्रदेश स्तर पर भी काम बंद कर दिए जाएंगे। इस मामले संबंधी जब ठेकेदार से बात करनी चाही तो उसने फोन नहीं उठाया।