लुधियानाः जिले में निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। लेकिन इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन और अधिकारियों द्वारा नहीं अभी तक कोई पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा ईमेल देर रात सोशल मीडिया वायरल हो गया था।
वहीं स्कूल बच्चों को छोड़ने आए परिजन से बात की गई तो उसे पता चला कि स्कूल बंद है। परिजन ने बताया कि हो सकता है कि स्कूल प्रशासन द्वारा फोन के जरिए छुट्टी का मैसेज किया गया हो, लेकिन उनके ध्यान में नहीं रहा। परिजन ने बताया कि स्कूल में 500 से अधिक बच्चे पढ़ते है। वायरल मैसेज में व्यक्ति ने प्रिंसीपल को SGH Adarsh Senior Secondary School का नाम लिखकर और उनके नाम धमकी भरा मैसेज भेजा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
स्कूल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस से बात की गई तो पुलिस अधिकारी ने कहाकि उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा स्कूल के बाहर तैनात रहने के आदेश दिए है। हालांकि स्कूल में छुट्टी को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहाकि स्कूल प्रशासन की मैनेजमेंट में किसी की डेथ हो जाने के कारण आज स्कूल बंद किया गया है।
लेकिन कोई भी अधिकारी धमकी भरे मैसेज को लेकर कुछ नहीं कह रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ईमेल आईडी की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से पता चला है की यह मेल एक मोबाइल से बेजी गई है। जोकि नंबर बिहार का है। फिलहाल कोई पुलिस अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस का मानना है की किसी की शरारत भी हो सकती है।