लुधियानाः दुगरी स्थित MGM School में हंगामा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में कार्यरत टीचर्स को बिना नोटिस जारी किए स्कूल प्रशासन द्वारा निकालने का फरमान जारी कर दिया है। इस मामले को लेकर टीचर्स द्वारा हंगामा किया जा रहा है। टीचर्स का आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा बिना नोटिस जारी किए 12 अध्यापकों को कल से स्कूल आने के लिए मना कर दिया गया। टीचर्स का आरोप है कि उन्हें नौकरी से निकाले जाने से पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।
आरोप है कि सभी 12 टीचर्स को बिना नोटिस जारी किए एकदम से नौकरी से हटाए जाने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है। दूसरी ओर टीचर्स को हटाए जाने के मामले ने उस समय तूल पकड़ ली, जब एमजीएम स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के बीच हंगामा हो गया और स्कूल के शिक्षकों को बर्खास्त करने को लेकर विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के डायरेक्टर का कहना है कि उक्त टीचर्स को टेंपरेरी तौर पर रखा गया था।
उधर, बच्चों ने जहां उन शिक्षकों से ही पढ़ाई कराने की मांग की है, वहीं इस दौरान उन्होंने आक्रोश भी जताया है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगे की तस्वीरें सामने आईं है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्रशासन द्वारा अभिभावकों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान टीचर्स और बच्चों के अभिभावकों ने बात करते हुए कहा कि जहां 12 टीचर्स को बिना किसी कारण के स्कूल से बाहर कर दिया गया है, वहीं बच्चों का सत्र भी खराब होगा और उन्होंने बताया कि अभी फाइनल पेपर हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा कि टीचर्स को निकालने और उनके द्वारा प्रदर्शन करने से इसका असर बच्चों पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों और टीचर्स के बीच आपसी तालमेल बन चुका है, लेकिन यह बात सामने आई है कि प्रबंधन ने बिना कारण बताए टीचर्स को नौकरी से निकाल दिया और उनकी जगह नए टीचर्स की भर्ती करने की बात सामने आई है। इस बीच जब बच्चों ने भी इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया तो उन्होंने कहा कि जो टीचर्स उन्हें पढ़ा रहे हैं, उन्हें ही स्कूल में रखा जाए।
उधर, स्कूल के डायेक्टर ने बातचीत के दौरान बच्चों और अभिभावकों के विरोध का जिक्र करते हुए कहा कि बेवजह इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त टीचर्स को टेंपरेरी रखा गया था, जिनकी कई शिकायतें मिलने पर उन्हें नोटिस देकर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं होने के कारण उन्हें निकाला गया है। डायरेक्टर ने कहा कि उनकी जगह नए टीचर्स की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य का सवाल है, इसलिए नए टीचर्स रखे गए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और सीनियर अधिकारियों को सूचित कर मामले की गहनता से जांच करवाई जाएंगी।