लुधियानाः थाना सलेम टाबरी के अधीन आते इलाके में देर रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने पहले बुजुर्ग को पीटा और फिर दाना मंडी के पास कार से फेंक कर चले गए। बुजुर्ग के शरीर पर चोट के काफी निशान है। राहगीर ने बुजुर्ग को चिल्लाते देखा तो उसने 108 एंबुलेंस बुलाई और उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। थाना सलेम टाबरी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का नाम 68 वर्षीय नरेंद्र कुमार है।
जानकारी देते हुए नरेंन्द्र कुमार के बेटे प्रदीप ने बताया कि वह न्यू शिवपुरी संतोख नगर के रहने वाले है। उसके पिता बिजरी मरम्मत का काम करते है। दोपहर में वह घर से काम के लिए निकले थे। उन्होंने रास्ते में किसी को बताया था कि वह दानामंडी की ओर काम के लिए जा रहा है। देर शाम को किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनके पिता दाना मंडी रोड पर आयरन जिम के पास एक फैक्ट्री के बाहरजख्मी हालत में गिरे हैं। यहां एक महिला ने बताया कि कुछ लोग उसके पिता को कार से बाहर फेंक कर भाग गए है। आज वह सीसीटीवी निकलवा कर चैक जरुर करेंगे।
लोगों ने ही 08 एंबुलेंस मंगवाई और पिता नरेंन्द्र कुमार को सिविस अस्पताल पहुंचाया। प्रदीप ने कहा कि आखरी समय जब अस्पताल में उसने पिता को देखा तो उनके हाथ की मुट्ठी में 500 रुपए का नोट था। पिता के सिर पर गहरी चोट थी और उनकी हालत गंभीर देख वह सीएमसी अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस लेने गए। इसी दौरान पिता को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनका निधन हो गया।
प्रदीप मुताबिक राहगीर लक्की ने बताया कि वह उस सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग के पानी-पानी चिल्लाने की आवाज आने पर वह रुके। पूछने पर उन्होंने बताया कि दो लोगों ने उस पर हमला किया और फिर कार में डालकर यहां फेंक चले गए। उनकी मुट्ठी बंद थी और पेंट आधी उतरी हुई थी। डाक्टरों का कहना है कि अस्पताल लाए गए बुजुर्ग पर हथियारों से भी हमला हुआ है और उनकी नाक व सिर की हड्डी पर वार किए गए हैं। शरीर पर करीब दस जगह चोट के निशान थे।फिलहाल इस मामले में थाना सलेम टाबरी की पुलिस जांच कर रही है।