लुधियाना : जिले में जूता कारोबारी प्रिकंल पर फायरिंग मामले को लेकर आज वकीलों की तरफ से स्ट्राइक का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना प्रिकंल के बयानों के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू, हनी सेठी, हरप्रीत सिंह, एडवोकेट गगनप्रीत सिंह, रजिंद्र सिंह, सुखविंदरपाल सिंह सहित 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस मामले में एडवोकेट गगनप्रीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के मामलें मे आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की तरफ से स्ट्राइक की जाएगी। पुलिस की तरफ से इस मामले में 2 आरोपियों को नामजद किए जाने को लेकर ऐडवोकेट में भारी रोष है। जानकारी अनुसार एडवोकेट गगनप्रीत के खिलाफ झूठी एफ.आई.आर. दर्ज होने के विरोध में कल वकीलों की तरफ से नो वर्क डे घोषित किया है।
डी.बी.ए. सदस्यों का कहना है कि इस मामले में एडवोकेट गगनप्रीत को झूठा फंसाया जा रहा है, जिसके विरोध में कल स्ट्राइक की जाएगी। जानकारी अनुसार एडवोकेट गगनप्रीत सिंह को झूठे फंसाने के विरोध और झूठी एफआईआर में गगनप्रीत सिंह का नाम हटाने और लुधियाना पुलिस के संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तक जिला बार एसोसिएशन ने नो वर्क डे मनाने का फैसला किया गया।