लुधियानाः बस स्टैंड के बाहर भारी हंगामा होने की घटना सामने आई है। जहां बस स्टैंड के पास एक होटल के बाहर सैक्स वर्कर और साथी की लोगों ने जमकर धुनाई की। लोगों ने आरोप लगाए है कि लड़की जिस्मफिरोशी का धंधा करती है और जिस ग्राहक को वह होटल में लेकर आई थी, उससे महिला ने अपने पैसे तो ले लिए, लेकिन व्यक्ति नीरज को बातों में उलझाकर उससे भी 50 हजार रुपए छीन लिए। जिसके बाद व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की के साथ उसके साथी की जमकर धुनाई की।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस जांच के बाद व्यक्ति को उसके 50 हजार रुपए लौटा दिए गए। वहीं लड़की ने बताया कि वह व्यक्ति ही उसे होटल में लेकर आया था। लड़की ने कहा कि उसके साथ 1500 रुपए में बात तय हुई थी जो कि उसने व्यक्ति से ले लिए। लेकिन व्यक्ति द्वारा उस पर 50 हजार रुपए छीनने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे है।
जिसके बाद व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू कर दिया और मौके पर लोगों ने उसके व उसके साथी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मामले में व्यक्ति नीरज बार-बार अपना बयान बदलता नजर आया। नीरज ने पहले कहा कि महिला और उसके साथी ने उसकी जेब से 50 हजार रुपए निकाल लिए थे, लेकिन कुछ देर बाद जब पुलिस कर्मचारी उसके सामने आए तो उसने बयान बदलते हुए कहा कि 50 हजार रुपए मेरी जेब में ही पड़े थे, लेकिन मुझे पता नहीं चला।
बता दें कि, यात्रियों के साथ लूटपाट का ये कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर बस स्टैंड के आस-पास रात को कुछ महिलाएं युवकों के साथ सड़कों पर घुमती रहती हैं और राहगीर या यात्रियों को अपने जाल में फंसा कर उनसी छीना झपटी की जाती है। घटना स्थल पर पहुंचे पीसीआर दस्ता के ASI नरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।