लुधियानाः चंडीगढ़ रोड के पास एलिवेट वेलनेस क्लब में जिम सेंटर की महिला मैनेजर के साथ रेस्ट रूम में छेड़छाड़ करने का घटना सामने आई है। आरोप जिम में फ्लोर मैनेजर गुरजीत सिंह उर्फ उभीपर लगाए जा रहे है। फिलहाल छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अभी फरार है। इस घटना को लेकर महिला ने थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर व्यक्ति के खिलाफ धारा 354ए, 596 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसने 11 जुलाई 2024 तक एलिवेट वेलनेस क्लब/जिम में सेंटर मैनेजर के तौर पर काम किया है और वहां पर मेनेजर गुरजीत की अक्सर मुझ पर बुरी नजर रहती थी। जो अक्सर मेरे साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता था। महिला ने बताया कि 14 जून को मैं ट्रेनर के रेस्ट रूम में अकेली थी, तभी आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया।
आरोपी गुरजीत ने मेरे साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं। यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी वीडियो फुटेज पुलिस को सबूत के तौर पर दी गई है। महिला का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने जिम मालिकों को भी बता चुकी थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता के अनुसार जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि एक दिन गुरजीत उसके घर आया और उसके बीमार पिता को धमकाने लगा। आरोप है कि वह गुरजीत से तंग आकर दूसरे जिम में काम करने लगी लेकिन वहां भी गुरजीत ने उसके बारे में अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। जिसके चलते उसे पुलिस में शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ा।