लुधियानाः गांव गालिब रोड पर इनोवा कार और एक्टिवा में टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 39 वर्षीय दलजीत कौर निवासी निवासी तलवंडी मल्लियां के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला जीएचजी एकेडमी में क्लर्क की नौकरी करती थी और वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी। इस दौरान इनोवा कार से टक्कर होने बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन महिला की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया। देर रात इलाज दौरान महिला की मौत हो गई।