लुधियानाः थाना डिवीजन नंबर 7 आते इलाके में ताजपुर रोड़ पर युवक के साथ बाइक सवार 3 युवकों ने गालियां निकालने के बाद मारपीट की और युवक पीड़ित से चांदी की चैन व नगदी छीनकर फरार हो गए। इस मारपीट में पीड़ित की पगड़ी उतर गई। जिसके बाद इस घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने 3 युवकों पर मारपीट करने और पगड़ी उतारने पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी की पहचान करके काबू कर लिया है, जबकि 2 लोग अभी फरार है।
आरोपी की पहचान मोहम्मज ऐजाज निवासी गुरु नानक नगर ताजपुर रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 298, 304, 115 (2), 127 (1), 351 (2), 3(5) BNS के तहत FIR दर्ज की है। व्यक्ति ने कहा कि 48 घंटे में दूसरी घटना सामने आई है। इस दौरान उन्होंने कहा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक को काबू कर लिया है, जबकि 2 अभी भी फरार है। वहीं व्यक्ति ने कहा कि इससे पहले भी पगड़ी उतरने की घटना को थाने में बैठकर मामले को सुलझाया था। जिसके बाद दोबारा घटना सामने आई है।
व्यक्ति ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 थानों की पुलिस लगाकर एक आरोपी को काबू कर लिया है। दूसरी ओर पीड़ित साहिल प्रीत ने कहा वह 28 नवंबर दोपहर करीब 2.15 बजे अपने दोस्त मनजीत सिंह के साथ ई-कनेडीयन स्कूल ताजपुर रोड के पास मौजूद था। तभी एक बाइक पर 3 युवक आए। बदमाशों ने बाइक रोकर कर उसे गोलियां दी।
उसे अपशब्द बोलकर आरोपियों ने उससे मारपीट की। बदमाशों ने उसकी पगड़ी उतार दी। पीड़ित का आरोप है कि उसके गले में पहनी चांदी की चैन और जेब से 4500 रुपए लेकर हमलावर लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी सूद ने बताया कि पीड़ित साहिल प्रीत के बयानों पर एक युवक को काबू कर लिया है, जबकि दो युवक अभी फरार चल रहे है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक काबू किए गए एजाज नामक युवक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।