लुधियानाः जवाहर नगर इलाके में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों द्वारा आज मेन चौक धरना लगाया गया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए परिजन ने कहा कि हादसे में भतीजे साहिल की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने गाड़ी चालक के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल, देर रात एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पुलिस द्वारा गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। मीडिया से बात करते हुए परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय साहिल की हादसे में मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस गाड़ी चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि कार सवार युवकों ने हमारे बेटे को साइड मारी थी जिससे उसकी बाइक खंभे से टकरा गई और हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस गाड़ी चालक के खिलाफ 302 का पर्चा दर्ज नहीं करती, तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा। वहीं जब घटना को लेकर पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने अभी तक शिकायत नहीं दी गई है। एडिशनल एसएचओ ने कहा कि उनके पास जब शिकायत दी जाएगी तो परिजनों की शिकायत पर उनके द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी।