लुधियानाः बुड्डा नाले को लेकर आज लक्खा सिधाना सहित जत्थेबंदियों द्वारा बुड्ढे दरिया को बंद करने का कार्यक्रम रखा गया था। वहीं इस मामले को लेकर पहले से पुलिस द्वारा शहर के मेन एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए। दूसरी ओर इस मामले को लेकर डाइंग एसोसिएशन ने लेबर के साथ मिलकर जत्थेबदिंयों के खिलाफ ताजपुर रोड़ पर धरना लगा दिया है। इस मामले को लेकर एक बार फिर से माहौल गरमा गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसोसिएशन ने कहा कि लक्खा सिधाना 3 से 4 माह से बुड्डा नाला को बंद करवाने में लगा हुआ था। डाइंग एसोसिएशन ने कहा कि उनके पास बुड्डा नाले के तीनों प्वाइंट बंद करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि डाइंग एसोसिएशन के पास प्रदूषण बोर्ड, सेंटर प्रदूषण बोर्ड की परमिशन मौजूद है। वहीं एनजीटी का उनके पास स्टे भी पड़ा हुआ है। एसोसिएशन ने कहा कि आज लक्खा सिधाना बुड्डा नाले को बंद करने का ऐलान कर रहा है।
व्यापारी ने कहा कि डाइंग एसोसिएशन एक साल का 4 हजार करोड़ रुपए का व्यापार करके देती है और 400 करोड़ रुपए लेबर को सैलेरी अदा की जाती है। वहीं 100 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया जाता है। व्यापारी ने कहा कि यह स्टेज उनसे बातचीत के लिए नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि बुड्डे नाले के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि बुड्डे नाले पर 300 करोड़ रुपए अपनी जेब से डाइंग एसोसिएशन द्वारा लगाया गया है। आरोप है कि लक्खा सिधाना चाहता हैकि 250 से 300 इंडस्ट्र से उसे कुछ पैसा मिल जाए, लेकिन उसे एक रुपया नहीं मिलेंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को लेकर उनका काफी सहयोग दिया है। दरअसल, आज सुबह ही पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी शरारती अनंसर को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर जसकिरण सिंह तेजा का बयान सामने आया है।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी तेजा ने कहा कि प्रदर्शन करने आने वाले लोगों को डिटेन किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि उक्त प्रदर्शनकारियों ने खुद माना कि वह प्रदर्शन के लिए आए है और उन्हें मकसद के बारे में नहीं पता है। ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि मामले जांच की जा रही है और अब तक 30 से 35 लोगों को डिटेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि इस मामले को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और शहर में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
वहीं इस मामले को लेकर जगराओं में समाजसेवी सुख जगराओं समेत कई लोगों को पुलिस ने लुधियाना रोड प्रीत ढाबे के निकट से हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार बुड्ढा दरिया बंद करने को लेकर लुधियाना में होने वाले संघर्ष में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस ने घरों में ही कैद करना शुरू कर दिया। जिसके चलते जगराओं के समाजसेवी लक्खा सिधाना के साथ हर मुहिम में साथ चलने वाले सुख जगराओं के घर पर भी पुलिस ने पहरा लगा दिया।