लुधियानाः जिले में घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने दवा की 20 से 25 गोलियां निगल ली। जिसके बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। मरीज की पहचान सकलदीप के रूप में हुई है। बेसुध हालत में व्यक्ति कुछ भी बोलने या बताने में असमर्थ है।
मामले की जानकारी देते हुए सकलदीप के मकान मालिक ने कहा कि वह पिछले 5 साल से उनके मकान में रहता है। सकलदीप दर्जी का काम करता है। उसका परिवार में अक्सर पैसों को लेकर कलह रहता है। वह किसी भी जगह काम करता है तो काम ज्यादा देर तक काम चलता नहीं है। सकलदीप मूलरुप से यू.पी का रहने वाला है। उसके दो बेटियां है। सकलदीप की उसकी पत्नी से लड़ाई हुई थी।
बहसबाजी दौरान उसने गुस्से में आकर दवा की 20 से 25 गोलियां इक्ट्ठी खा ली। इस कारण उसकी हालत अचानक से बिगड़ गई। सकलदीप की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर किया गया। बता दें सकलदीप की पत्नी से जब पत्रकारों ने झगड़े का कारण पूछा तो वह पत्रकारों के साथ भी बुरी तरह से झड़प करने लगी। फिलहाल मामला संदिग्ध है। सकलदीप के होश में आने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी।