लुधियानाः जिले के बैंक कॉलोनी में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। जहां घर में जन्मदिन मना रहे परिवार पर देर रात के ने नशे की हालत में युवक ईंटों से हमला कर दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं घायल महिला के सिर पर 6 टांके लगे है। इलाका निवासियों का कहना है वह नशेड़ी युवक से काफी परेशान है।
लोगों का कहना है कि अक्सर उनके घर के पास खड़े 10 से 15 लड़के खड़े करके रखता है। युवक के खिलाफ पहले भी इलाका निवासियों द्वारा शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में जब पुलिस से बात की तो पुलिस ने कहा कि हमने दोनों पक्षों को बुलाया है और जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि घायल महिला गली में बैठी हुई है, जबकि नशे की हालत में युवक की लोगों द्वारा पिटाई की जा रही है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उसकी मौजूदगी में युवक ने पत्नी का सिर फोड़ दिया, ऐसे में उसके काम पर जाने के बाद महिला पर वह दोबारा से जानलेवा हमला कर सकता है।
पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पड़ोसी बलविंदर कौर ने कहा कि शोर की आवाज सुनी तो जब वह बाहर आई तो देखा युवक महिला को घसीट रहा था। जिसके बाद इलाका निवासी इकट्ठे हो गए। महिला ने कहा कि देर रात घटना के बाद युवक को उसकी दादी ने बाहर निकाल दिया। उक्त युवक पहले भी कई बार लोगों पर हमले कर चुका है। अब तक गली में 3 से 4 बार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लोगों का कहना हैकि युवक नशे का आदी है और अक्सर विवाद करता रहता है।