लुधियानाः कैलाश नगर में युवक से मारपीट की घटना सामने आई है, जहां 10 नौजवानों ने युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक की घटना में नौजवानों ने पगड़ी उतार दी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि नौजवानों द्वारा युवक पर जमकर लात घूसे मारे जा रहे है। इस दौरान उसके सिर पर पगड़ी नहीं है। बताया जा रहा है कि लाडी नामक युवक अंडे की दुकान पर काम करता है। वहीं दुकान से कुछ दूरी पर स्थित बने शराब के अहाते पर काम करने वाले नौजवानों द्वारा काम करने वाले युवक की दुकान पर आकर बहसबाजी की गई। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।
वहीं पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी गई है। जोधेवाल चौकी के थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों पक्षों की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक की मां ने कहा कि हमलावारों ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप हैकि उन्होंने कहा कि बेटे के साथ इस तरह मारपीट नहीं करनी चाहिए थी, जिसके बाद उक्त हमलावारों ने धमकी दी है, वह थाने जाकर उनकी शिकायत दर्ज करवा दें। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावारों ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से उनकी बातचीत है, जिसके चलते उन्होंने बेटे को मारने की नीयत से हमला किया है।
महिला ने कहा कि बेटे पर आकाश, अजय जिसकी सामने मोटरसाइल की दुकान है, एक गणेश कड़ाई वाले का भतीजा है और एक शेरे का बेटा गोपी सहित 10 से ज्यादा हमलावारों ने हमला किया है। वहीं लड़ाई का कारण महिला ने बताया कि दुकान पर चिकन कबाब लेने आए नौजवानों ने 100 रुपए वाला चिकन कबाब मांगा था, लेकिन बेटे ने कहा कि उसके पास 150 रुपए वाला चिकन कबाब मौजूद है।
जिसके बाद वह कुछ अन्य हमलावारों को लेकर आ गया और उन्होंने बेटे पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस मामले को लेकर कुछ निहंग युवक के समर्थक में उतर आई है और उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि 2 पक्षों में झड़प होने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत उनके पास आ गई है। जिसके बाद अब जल्द दोनों की शिकायत के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।