लुधियानाः बुड्ढे नाले के काले पानी को लेकर आज जिले में लक्खा सिधाना पहुंचे। इस दौरान मीडिया के बात करते हुए सिधाना के साथ आए पंजाबी इंडस्ट्री के अभिनेता व निर्देशक अमितोज मान ने बताया कि बुड्ढे नाले के काले पानी के विरोध में आज वह इकट्ठे हुए है। अमितोज मान ने कहा कि फोकल प्वाइंट पर सीएसी प्वाइंट और ताजपुर रोड़ पर डायमंड इंडस्ट्री में लिक्वड को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले पानी पर रोक लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां से 9 करोड़ लीटर रोजाना पानी बुड्ढे दरिया में आता है।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहाकि बुड्ढे नाले को बुड्ढा दरिया बनाया ही इस पानी ने है। अमितोज मान ने कहा कि सबसे पहले इन दो जगहों पर रोक लगाई जाएगी, जिसकी उनके द्वारा रिहर्सल कर ली गई है। उन्होंने कहाकि इसको जल्द उनके द्वारा बंद भी करवा देना था, लेकिन पंजाब प्रदूषण बोर्ड द्वारा उन्हें के पत्र मिला जिसमें उन्होंने कहा कि इसे उनके द्वारा बंद करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका कोई मोटिव नहीं है कि वह इसका सेहरा अपने सिर पर लें। उन्होंने कहा कि अब देखना यह है कि पंजाब प्रदूषण बोर्ड इस बुड्ढे दरिया के काले पानी की समस्या को कब हल करता है। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है।
उन्होंने कहा कि ताजपुर और फोकल प्वाइंट द्वारा पानी बुड्ढे नाले में फेंका जा रहा है। ऐसे में 3 दिंसबर को वह खुद इसे बंद करवाने जा रहे है। अमितोज मान ने कहा कि अगर किसी ने उन्हें बंद करने से रोकना है तो वह पंजाब को हो रहे इस काले पानी से हो रही समस्या चाहे वह जानी हो या माली हो उसका जिम्मेदार होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दो प्वाइंट को बंद करने से यह शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि वह लुधियाना वासियों को परेशान नहीं करना चाहते बल्कि इलाका निवासियों को इस काले से पानी दो प्वाइंट को बंद करके मुक्ति दिलवाना चाहते है। अमितोज मान ने कहा कि 3 दिंसबर को बड़ा इकट्ठ करके इसे बंद करवाएंगे।