लुधियानाः जगराओं में रेलवे लाइन के पास स्थित हड्डारोडी में व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना सामने आई है। दरअसल, सुबह के समय नानकसर गुरुद्वारा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं ने रेलवे लाइन क्रॉस करते समय शव को देखा। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा हैकि कुत्तों ने चेहरा और गर्दन बुरी तरह नोच डाला है।
जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई हरप्रीत सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया है और सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में 72 घंटों के लिए रखवा दिया है। जांच अधिकारी के अनुसार, अब केवल मृतक के कपड़ों से ही पहचान संभव हो सकेगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।