लुधियानाः शहर का मुख्य दामोरिया रेलवे पुल 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। पुल बंद होने के बाद जहां आसपास के दुकानदारों में रोष देखने को मिल रहा है वहीं लोकल मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि पुल बंद होने से उनका कारोबार बिल्कुल चौपट हो जाएगा।
रेलवे की तरफ से नई दिल्ली-अमृतसर नई रेल लाईन डालने का काम शुरू किया गया है जिसके तहत लुधियाना में भी नई रेल लाईन डाली जा रही है और रेलवे की तरफ से 20 नवंबर से दामोरिया पुल जोकि शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरता है, इसे 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। बता दें कि दामोरिया पुल के आसपास सैकड़ों व्यापारी अपनी दुकानें चला रहे हैं और इस पुल के बंद होने के बाद उनके कारोबार पर भी असर देखने को मिल सकता है।
व्यापारी अनिल कुमार, अरूण, मिक्की और राजेश ने कहा कि पुल को बंद करने से उनकी दुकानें भी बंद हो जाएंगी, जिससे उनका खर्चा चलाना मुश्किल हो जाएगा। दामोरिया पुल से एक रास्ता डीएमसी, सीएमसी को जाता है तो वही दूसरा रास्ता शहर के घंटाघर, सब्जी मंडी, गांधी नगर मार्केट, दरेसी, मन्ना सिंह नगर को जाता है, रोजाना लाखों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। दामोरिया पुल के बंद होने के बाद लोगों को ट्रैफिक समस्या से भी जूझना पड सकता है। दरअसल इसी पुल से लोगों का दिनभर आना-जाना होता है और पुल के बंद होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड सकता है।