लुधियानाः पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी मारने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं दपंति द्वारा विदेश भेजने के नाम पीड़ित से 3 लाख की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर समराला पुलिस ने दंपति के खिलाफ आईपीसी धारा 406, 420, 120 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रमुख दविंदर पाल सिंह ने बताया कि नजदीकी गांव मुशकाबाद के रहने वाले अरमिंदर सिंह से कनाडा भेजने के नाम पर झूठ बोलने वाले पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि मुशकाबाद के बलविंदर सिंह पुत्र अरमिंदर सिंह ने बयान दर्ज कराया कि अमरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी किरणदीप कौर ने उन्हें 6 महीने के भीतर कनाडा भेजने का वादा किया था। इस दौरान खुद द्वारा शपथ पत्र देकर जून 2023 में उनसे 3 लाख रुपये वसूल लिए थे, लेकिन अभी तक कनाडा भेजा गया। पीड़ित ने कहा कि जब भी उक्त दंपति को कनाडा भेजने के बारे में बार-बार पूछा गया तो वह पहले तो मामले को टालते रहे, फिर उनका फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने कहा कि जब उक्त एजेंट पति, पत्नी ने विदेश भेजने को लेकर कुछ नहीं किया तो उन्होंने अगस्त 2024 को एसएसपी खन्ना को शिकायत दी।
जिसके बाद समराला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए। जिसमें किरणदीप कौर ने शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने पति अमरेंद्र सिंह से विवाद हो गया है और उसने इस संबंध में अपने पति अमरेंद्र सिंह के खिलाफ सिविल केस दायर किया हुआ है। महिला ने कहा कि कनाडा जाने के लिए जो पैसे दंपति ने लिए थे वह उसके पति के खाते में डाले थे। महिला ने कहा कि वह शिकायत पति के पास ले जाएगी पैसे वापस दिलाने की कोशिश करेगी। जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद दोनों पति-पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना प्रमुख दविंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।