![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः गुरु नानक कालोनी गिल नहर के पास 3 कार सवार युवकों पर 3 दर्जन से अधिक युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान करण, चंद और गोल्डी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए करण ने बताया कि वह जेंटलमेन दुकान से रात को दूध पीकर दोस्त को हरकिशन पब्लिक स्कूल के पास छोड़ने के लिए गए। आरोप है कि वहां पर कुछ युवक नशे बेचने का काम करते है और उनका किसी से कोई विवाद चल रहा था।
इस दौरान वह घटना स्थल से गाड़ी निकलने को लेकर उनके पास रास्ता पूछने के लिए गए, लेकिन झगड़ा करने वाले हमलावारों ने उन्हें दूसरे पक्ष का समझकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान तेजधार हथियारों के साथ हमला करते हुए गाड़ी तोड़ दी। पीड़ित ने कहा कि हमलावारों ने उनकी एक नहीं सुनी। घटना के दौरान हमलावारों ने गले से चेन, पर्स सहित अन्य सामान छीन लिया। हादसे में घायल होने के बाद वह बेहोश हो गए। जिसके बाद वह उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। करण ने आरोप लगाए है कि 20 से 25 लोगों ने उन पर हमला किया है। घटना की सूचना शिमलापुरी थाने की पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने कहा कि वह उक्त हमलावारों को ना तो जानते है और ना ही उनका कोई हमलावारों के साथ विवाद हुआ था।
राजपुरे के रहने वाले ड्राइवर गोल्डी ने कहा कि उनकी गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गोल्डी ने कहाकि उसका लुधियाना में भी घर है और वह पिछले 4 दिनों से शहर आया हुआ था। पीड़ित ने कहा कि वह दोस्त को छोड़ने के लिए गए थे, इस दौरान हमलावारों ने उनकी टांगे तोड़ दी, डेढ़ तोले की चैन और 10 हजार की नगदी ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने सिविल में उपचार करवाने के लिए भेजा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।