लुधियानाः ताजपुर रोड़ पर बुड्डा दरिया पर पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद किया गया है। वहीं भारी मात्रा में किसान नेताओं सहित कई लोग लुधियाना पहुंचे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बुड्डा दरिया तक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वहीं बुड्डे नाले का मामला काफी गरमा गया है। इस मामले में अभिनेता अमितोज मान भी लुधियाना पहुंचे हुए है और फिरोजपुर रोड़ हाईवे पर उनके द्वारा धरना लगाकर हाईवे को जाम कर दिया गया है। वहीं अमितोज मान ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से इस मामले को लेकर मुलाकात भी की थी और केस भी दर्ज करवाया था।
अमितोज ने कहा कि इस मामले को लेकर 2 माह बीत गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में आज उनके साथियों को डिटेन किया गया। अमितोज मान ने कहा कि अगर इस मामले में जांच शुरू हो गई तो उक्त मामले में लोगों को काबू किए जाए और उक्त सेंटरों को बंद करने का पक्का आश्वासन दें। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें इस मामले में पक्का सबूत प्रशासन द्वारा नहीं दिया जाता तो वह धरने से नहीं उठेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमितोज मान द्वारा प्लाट को बंद करने के लिए कहा गया है, वह मामला उनके ध्यान में है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका मैसेज अफसरों तक पुहंचा दिया जाएगा।
उन्होंने जल्द ही इस मसले हो हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि डिटेन किए गए लोगों को कुछ देर में छोड़ दिया जाएगा। लेकिन अमितोज ने कहा कि सभी लोगों को पुलिस द्वारा छोड़ा जा रहा है और लक्खा सिधाना भी इसी मोर्चेे पर कुछ देर में आ जाएगा। वहीं अमितोज ने प्रशासन से उक्त प्लांट को बंद करने का समय मांगा है कि इन्हें कब तक बंद किया जाएगा। अमितोज ने कहा कि जब तक उन्हें पक्का सबूतों के आधार पर मसले का हल नहीं मिलता उनका धरना जारी रहेगा।