लुधियानाः पंजाब में कार चालकों द्वारा गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करने के बाद एक दम से दरवाजा खोल दिया जाता है। इस दौरान कई बार सड़क हादसे हो जाते है। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें दोपहिया वाहन चालक घायल हो जाते है। वहीं मेन चौक साहनेवाल के पास कार चालक की गलती से युवक की सड़क हादस में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कार चालक ने एक दम से गाड़ी का दरवाजा खोल दिया।
Punjab News: Car चालक की गलती से पनीर लेने गए युवक की सड़क हादसे में मौत #PunjabNews #Youngman #road #accident #car #driversmistake #12thFail #AjinkyaRahane #encounternews pic.twitter.com/QY4UXwWklJ
— Encounter India (@Encounter_India) December 2, 2024
इस दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक गाड़ी के दरवाजे से टकराता है और सड़क के बीचों-बीच गिर जाता है। वहीं सड़क पर गुजर रहे ट्रक की चपेट में युवक आ जाता है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान निखील गोयल के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि निखिल परिवार में सबसे बड़ा है और वह घर के नजदीक ही हलवाई की दुकान से पनीर लेने गया था। पुलिस को जानकारी देते हुए निखिल के चाचा अमित गोयल ने कहा कि बीते दिन उनका भतीजा निखिल हलवाई की दुकान से पनीर खरीदने के लिए बाइक पर जा रहा था।
जैसे ही वह मेन चौक साहनेवाल पर पहुंचा तो एक स्विफ्ट कार नंबर PB10CB-3382 सफेद रंग बीच सड़क खड़ी थी। कार में दो व्यक्ति बैठे थे। निखिल गोयल के चाचा अमित ने कहा कि भतीजा निखिल अपने बाइक स्पलेंडर पर कोहाड़ा साइड मुड़ने लगा तो अचानक से कार में बैठे व्यक्तियों ने लापरवाही से कार का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा से टकरा कर निखिल बाइक सहित गिर गया। दूसरी तरफ सड़क पर आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 285,106, 324(4), 324 (5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से कार भी बरामद हो गई है।