अमृतसरः पंजाब में नशा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा नशे को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। वहीं देहात पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि यह कार्रवाई थाना भिंडी सैदा की पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान 2 कार सवार नौजवानों को रोककर चैकिंग की तो कार में से 2 किलो हेरोइन डेढ लाख की ड्रग मनी बरामद हुई।
मौके पर 2 आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने 3 और साथियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। जिसके चलते पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह उर्फ बीरा, अजय वर्मा, सुखदेव सिंह, हरमनदीप सिंह उर्फानी और हरमन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही थाना लोपोके पुलिस ने सोने वाली गली चौगावां से एक आरोपी को 300 ग्राम अफीम के साथ 3 लाख ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ की जा रही है। बरामद हेरोइन, अफीम के स्रोत की पहचान की जा रही है। इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इन सभी मामलों में पुलिस ने 2 किलो हेरोइन, 300 ग्राम अफीम, 4.5 लाख ड्रग मनी और एक कार बरामद की है।