लुधियानाः लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने 12 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से संवेदनशील इलाकों में घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा, 2 मोबाइल और दातर बरामद की गई है। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया है।
आरोपियों की पहचान सोनू और ऋषक्ष उर्फ लाडी निवासी जवाहर नगर के रूप में हुई है। सोनू पर पहले स्नेचिंग के कई मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तेजधार हथियार के साथ अकेले जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाते थे। इस दौरान कुछ लोगों से नगदी भी आरोपी छीन चुके है। पुलिस ने कहा कि ई-रिक्शा चालक से 5 हजार की नगदी का मामला भी सामने आया था। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा के आगे आरोपियों ने एक्टिवा आगे लगाकर रोक ली। जिसके बाद दातर से हमला करके पीड़ित से नगदी छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा 2 से 3 लोगों को घटना के दौरान घायल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हमला करने के मामले भी दर्ज किए गए है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कोर्ट से रिमांड के दौरान उन्हें उम्मीद है कि 20 से अधिक वारदातों के बारे में पता लग सकता है। आरोपी बस स्टैंड, मॉडल टाउन सहित अन्य इलाकों मे घटनाओं को अंजाम देते थे। एक आरोपी 2023 में किसी मामले में जेल में बंद था, जोकि कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था और इस समय कोई काम नहीं करता था।