दुकानदारों ने बंद की मार्किट, जनरल सैकेटरी ने की ये अपील
लुधियानाः चंडीगढ़ से मिली शिकायत के बाद जालंधर से आई टीम ने श्योमी के शोरूम में दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार घंटाघर के पास माता रानी रोड़ पर बनी मोबाइल मार्किट में गुप्ता म्यूजिकल हाउस की दुकान पर दबिश दी है। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल महासचिव सुनील मेहरा ने बताया कि माता रानी रोड़ पर जालंधर मोबाइल विंग की टीम ने दबिश दी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल विंग की टीम ने दुकान में पड़े मोबाइल की चैंकिग की।
जिसके बाद कुछ कागजों को कब्जे में ले लिया है। सुनील ने कहा कि जहां अब मोबाइल विंग की टीम द्वारा दुकानदार को बुलाकर पूछताछ की जाएंगी। वहीं जनरल सैकेटरी ने कहा कि वित मंत्री हरपाल चीमा ने कुछ समय पहले कहा था कि अब नाकेबंदी और छापेमारी नहीं होगी। जनरल सैकेटरी ने कहा कि पहले ही पंजाब का व्यापार तबाह हो चुका है, अगर इसी तरह नाकेबंदी और छापेमारी होती रहेंगी तो पंजाब में दहशत फैलेंगी। उन्होंने कहा कि दबिश से दुकानदारों सहित ग्राहकों में दहशत का माहौल पाया जाता है।
इस दौरान जनरल सैकेटरी ने पंजाब सरकार से दुकानों पर नाकेबंदी और छापेमारी बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यापारी से कोई शिकायत है तो उसे बुलाए वह आपके पास आने के लिए तैयार है। लेकिन इस तरह से नाकेबंदी और छापेमारी दुकानदार बरदाश नहीं करेंगा। जनरल सैकेटरी ने बताया कि इसी के चलते 17 नवंबर को अमृतसर में व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई है, जहां पर इन मुद्दों पर बात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह सीएम और वित मंत्री से दुकानदारों को परेशान ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बैरियर बंद करने से पहले ही व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जरनल सैकेटरी ने कहा कि बैरियर बंद होने पंजाब में व्यापारी नहीं आ रहा है। हालात यह हो गए है कि पंजाब में जीएसटी कम होने लगी है, जबकि हरियाणा की जीएसटी में पंजाब से 4 गुणा ज्यादा बढ़ौतरी होने लगी है। जनरल सैकेटरी ने कहाकि दुकान में मोबाइल विंग की दबिश के चलते अन्य दुकानदारों में डर का माहौल बन गया था, जिसके चलते अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी थी। जनरल सैकेटरी ने माना कि मोबाइल की दबिश के दौरान मार्किट बंद हो गई थी, जिसके बाद अन्य दुकानदारों को समझाया गया और दुकानों को दोबारा खुलवाया गया।