कपूरथलाः कांग्रेस विधायक और कारोबारी राणा गुरजीत सिंह के कपूरथला स्थित मौजूदा आवास पर टैक्स विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। कांग्रेस विधायक के कपूरथला स्थित आवास एकता भवन पर यह कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार कल देर शाम आयकर विभाग की गाड़ियों को भी एकता भवन की बिल्डिंग के अंदर लाया गया। दूसरे दिन भी राणा गुरजीत सिंह के समर्थक घर के बाहर बैठे रहे।
करीब 28 घंटे बाद राणा गुरजीत के आवास पर करीब एक दर्जन अधिकारियों ने छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राणा गुरजीत सिंह और उनके रिश्तेदारों की आय से संबंधित दाखिल आयकर रिटर्न और अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के जरिए पूरी आय पर चुकाए गए टैक्स की भी जांच की जा रही है। कल बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस समर्थकों ने अर्धसैनिक बल के सामने राणा गुरजीत सिंह के पक्ष में नारे लगाए थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें।