![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
कपूरथलाः फर्जी दस्तावेजों पर जमानत के मामले में जज की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है। दरअसल, सुलतानपुर लोधी में JMIC की अदालत में जाली दस्तावेजों के आधार पर एक आरोपी की जमानत कराई गई। इस घटना का जब माननीय जज को पता चला तो उन्होंने पुलिस को एक्शन लेने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने जज की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले में दलजीत सिंह (गांव सेदो भुलाना), किरणदीप सिंह (गांव टिब्बा), हरबंस सिंह (गांव घणीए) और सुरजीत सिंह (गांव सेदो भुलाना) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार 2022 की घटना में लड़ाई-झगड़े के मामले में आरोपी किरणदीप सिंह की जमानत कराई गई थी।
जमानत के बाद आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। जिसके बाद आरोपी के जब दस्तावेजों की जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए। जांच में सामने आया कि जिन लोगों के नाम से जमानत कराई गई, उन्होंने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों में उनके नाम तो हैं, लेकिन फोटो और हस्ताक्षर उनके नहीं हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।