कपूरथला। जिले में चलाये गये शरारती तत्वों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों गिरफ्तार किया है। जिनसे 5 देशी पिस्तौल बरामद की गई है। जिनकी पहचान नवजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम मुश्कवेद थाना कोतवाली, अर्जन सिंह उर्फ गोपी पुत्र दिलबाग सिंह निवासी ग्राम मंडेर बेट थाना ढिलवां, गुरप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र मनजिंदर सिंह निवासी गांव लाखन कलां थाना सदर कपूरथला के रूप में हुई है। ये कार्रवाई पुलिस अधिकारी सरबजीत रॉय के नेतृत्व में की गई है।
एसएसपी ने गौरव तुरा ने मामले संबंधी पुलिस लाइन कपूरथला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुरे तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत पीपीएस पुलिस कप्तान सरबजीत रॉय के देखरेख में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते सूचना के आधार पर गंदा नाला कांजीली रोड से गश्त के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 01/01, 02 देशी पिस्तौल, 32 बोर की पिस्टल व 01 नकली पिस्टल (एयर पिस्टल) बरामद की गई। जिसके खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में मुकदमा नंबर 302 दिनांक 28.11.2024 नंबर/डी 111,112 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला कि नवजोत सिंह उर्फ मनी के विरूद्ध विभिन्न थानों में मारपीट व अवैध हथियार के 05 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे कई अहम खुलासे और खुलासे होने की संभावना है।