चंडीगढ़ः बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले होने की घटनाए सामने आ रही है। वहीं आज जुमे की नमाज के बाद चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास राधा गोविंदा और शांतनेश्वरी मातृ मंदिर पर चरमपंथी संगठनों ने हमला किया गया। इसके साथ ही उन्होंने इलाके में रहने वाले सनातनी समुदाय पर भी हमला किया। आरोप है कि पुलिस और सेना के जवानों ने इस दौरान मदद नहीं की।
वहीं हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर भाजपा सांसद कंगना रणौत का बयान सामने आया है। कंगना ने कहा कि जिस तरह से वहां पर साधु संतों के साथ अत्याचार हो रहे है वह काफी निंदनीय है। कंगना ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि इस मामले को लेकर देश में कहीं पर कोई आंदोलन नहीं हो रहे, कंगना ने कहा कि यह चिंताजनक बाते है। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हम खड़े है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कोई विरोध नहीं हो रहा।