कपूरथलाः थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने किन्नर महंत और उसके चेलों के साथ झगड़े का मामला सामने आया है। जहां दोनों ने एक दूसरे पर धमकियां देने के आरोप लगाए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महंत के खिलाफ धारा 323, 342, 339, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दीशो महंत, चेला मलकीतो महंत निवासी गांव भागो अराइयां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके तीन चेले आरती, शैली व ज्योति है।
जिन्हें एरिया बांटे गए है और मैंने अपना अलग एरिया रखा हुआ है। शैली महंत दूसरों के एरिया में जाकर बधाईयां लेता है। जब उसे समझाने की कोशिश करते है तो वह झगड़ा करने लग पड़ता है और धमकियां देता है। 2 जुलाई को शैली महंत अपनी स्कूटी पर सवार होकर आई और मेरे घर में दाखिल हुई तो उस समय मैं घर में मौजूद नहीं थी। क्योंकि मैं 27 जून को दिल्ली चली गई थी। 4 जुलाई को वापस आई तो चेले आरती महंत व नैणा महंत ने उसे सब कुछ बता दिया कि शैली महंत ने हमारे साथ मारपीट की है और गलत शब्दावली का प्रयोग भी किया है।
24 जुलाई को शैली ने मुझे व मेरे चेलों को बहुत ही बुरा भला कहा और धमकियां दी। इस झगड़े संबंधी उनका अपनी बिरादरी में राजीनामा को लेकर बातचीत चलती रही है। मगर राजीनामा नहीं हुआ। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी शैली महंत निवासी गांव भागो अराइयां के खिलाफ धारा 323, 342, 339, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।