कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: पंजाब सरकार की तरफ से शहरों में 100 प्रतिशत आबादी को सड़कें,सीवरेज और स्ट्रीट लाईटों की सुविधा मुहैया करवाने के उदेश्य के साथ पूर्व विधायक श्रीमती राजबंस कौर राणा ने आज कपूरथला शहर अंदर लगभर 2करोड़ रुपए के विकास कामों की शुरुआत करवाई।
श्रीमती राजबीर कौर राणा ने वार्ड नं 14 गोल्ड ऐवीन्यू में 82.84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के इलावा वार्ड नं 11 के तरलोकपुरा मोहल्ला में 45.10 लाख की लागत के साथ बनने वाली सड़क का काम शुरू करवाया। इसके इलावा वार्ड नं 10 में भी 40 लाख रूपये की लागत वाली सड़क की शुरुआत करवाई गई।
उन्होंने इस मौके बोलते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह का नेतृत्व में कपूरथला शहर के सर्वपक्क्षीय विकास के लिए कई प्रयत्न किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से 10 करोड़ रपुए के साथ लोगों को हर तरह की बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाई जा रही हैं।
उन्होंने वार्ड के कौसलरों को कहा कि वह विकास कामों की ख़ुद निगरानी करे, जिससे काम की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ -साथ काम समय पर पूरा किया जा सके। इस मौके काऊंसलर विकास शर्मा, बलबीर बीरा, अजमेर सिंह, मुकैश दुग्गल, हैपी अरोड़ा, गुरविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।