जालंधर (वरूण)। सीआईए स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर एक कार में सवार युवक की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया है। इस दौरान युवक का साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान हरीश कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी अजीत नगर के रूप में हुई है। उसका फरार साथी दीपक पुत्र अशोक निवासी घूरमंडी है।
जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में सवार दो युवक अवैध शराब की सप्लाई करने की फिराक में अटारी बाजार के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पंजपीर रोड के पास पुलिस ने घेर लिया।
इस दौरान कार सवार एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है।