कपूरथलाः जालंधर के पड़ोसी जिले कपूरथला में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां देर रात गांव कोट करार खां में देर रात लगभग 11:30 बजे एनआरआई के घर के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग की गई। सूत्रों की माने तो फायरिंग करने वाले आरोपियों ने फिरौती के लिए एक पर्ची फेंकी थी।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सब डिवीज़न दीप करण सहित थाना सदर की पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस फिरौती के मामले के अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही। बताया जाता है कि एनआरआई परिवार ने कुछ दिन पहले कुछ गरीब लड़कियों के विवाह करवाए थे।
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। उसी वीडियो के बाद गोलियां चलने की घटना सामने आई है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण ने बताया कि फायरिंग मामले में रंजिश के साथ साथ कई अन्य बिंदुओं के आधार पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फिरौती के मामले की उन्होंने पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को कपूरथला के एक मोबाइल शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने की घटना घटी थी। जिसके बाद से क्षेत्र के बड़े व्यापारिक घराने अभी तक खौफ में है। हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को काबू कर मामले को सुलझा लिया है। लेकिन इस घटना से खौफ़जदा बड़े व्यापारी सोशल मीडिया से किनारा करने लगे हैं।