कपूरथलाः एक पूर्व सरपंच के घर के सामने गोलियां चलने का मामला सामने आया है। घटना कस्बा काला संघिया से जालंधर रोड पर स्थित गुरुद्वारा खास काला के पास की है। गणिमत यह रही कि घटना में कोई हताहात नहीं हुआ है।
Kapurthala News: पूर्व सरपंच के घर के सामने चली गोलियां, देखें CCTVhttps://t.co/J3jHAcUqup#BiggestBankScam #SkyForce #MumbaiAttack pic.twitter.com/QZ9A9mYtn5
— Encounter India (@Encounter_India) January 25, 2025
जानकारी देते कपड़ा शोरूम के मालिक जगरूप सिंह रूपा पुत्र लुभाया सिंह निवासी खास काला और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर संघा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे एक युवक ने उनके शोरूम के सामने फायरिंग की। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। चौकी काला संघिया के इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
चौकी प्रभारी अमरजीत सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हो सकती है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर लेगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।