जालंधरः महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर में अलग-अलग जगहों पर चोरी के तीन मामले सामने आए हैं। पहला मामला जालंधर के माडल हाउस से सामने आया है जहां पर चोर दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी का ताला तोड़कर उसमें पड़े गहने व नकदी चुराकर फरार हो गया। वहीं होशियारपुर रोड से एक दुकान के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला भी सामने आया है, इसके साथ ही नेहरू गार्डन रोड से एक निर्माणाधीन इमारत के बाहर से बजरी-सीमेंट चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के थाना भार्गव कैंप के अधीन आते माडल हाउस में हुई चोरी की जानकारी देते हुए बताया कि सिल्वर अपार्टमेंट वडाला चौक के राघव के बताया कि सुनार की दुकान से सामान लेकर उसने एक्टिवा की डिग्गी में रखा था ओर एक्टिवा को गली में खड़ी कर दी और सामान निकालना भूल गया। जब वह कुछ समय बाद वापिस आया तो एक्टिवा की डिग्गी खुली हुई थी। उसमें से एक सोने की चेन, एक लाकेट, एक ब्रेसलेट, कैमरे सहित 3200 रुपये चोरी हो चुके थे।
वहीं होशियारपुर रोड स्थित करियाना स्टोर के बाहर से चोरों ने बिजली बोर्ड में तैनात लाइनमैन की बाइक चुरा ली। जानकारी देते हुए पतारा के रहने वाले मनबीर सिंह ने बताया कि वह बिलगां में बिजली विभाग में लाइनमैन तैनात है। रविवार को वह करियाना स्टोर से सामान लेने गया था तो अपनी बाइक को दुकान के बाहर लगाकर अंदर चला गया। जब वह वापिस अया तो बाइक नहीं थी। पुलिस को इस मामले में शिकायत दे दी गई है।
नेहरू गार्डन रोड के पास चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से रेत, बजरी और सीमेंट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके बारे में जानकारी देते हुए गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले दिनेश के बताया कि उसका नेहरू गार्डन रोड पर बिल्डिंग का काम चल रहा है। उसने वहीं एक प्लाट में रेत,बजरी व सीमेंट रखा हुआ था। वीरवार सुबह उसने देखा कि प्लाट में सामान नहीं था। जिसकी शिकायत उसने थाना बारादरी में दे दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।