जालंधर/अनिल वर्मा। जालंधर सेंट्रल हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र बेरी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है इस हलके के अब समाज सेवक टीनू लूथरा आजाद उम्मीदवार के चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर आए हैं उनके चुनाव लड़ने का एलान करते ही उनके हक में फगवाड़ा गेट की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एसोसिएशन ने टीनू लूथरा को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है
बता दें कि राजेंद्र बेरी जिस तरह 2017 में भाजपा के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया को हराकर विधायक बने थे उसी प्रकार आज परिस्थितियां बेरी के खिलाफ बनी हुई है उनका अपनी ही पार्टी में खुलकर विरोध चल रहा है टिकट मिलने के 1 सप्ताह बीतने के बाद भी बेरी अपने से नाराज चल रहे पार्षदों को मनाने में कामयाब नहीं हुए जिसका नुकसान उन्हें लगातार होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि विधायक बेरी ने अपने कार्यकाल दौरान जहां जनता से दूरी बनाई वहीं अवैध कॉलोनियां तथा अवैध बिल्डिंगें बनाने वाले कारोबारियों के साथ काफी गहरे रिश्ते बना लिए मगर अब जनता से दूरी विधायक बेरी तथा सत्ता के बीच एक गहरी खाई का काम कर रही है उसे पार कर पाना बेरी के लिए आसान नहीं होगा कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी जन सभाओं पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाई गई है ऐसे में बेरी का जनता से रूबरू होना भी कोरोना वायरस को न्योता देने के बराबर होगा लिहाजा बेरी जनता से नजदीकियां बढ़ाने में कामयाब होते दिखाई नहीं दे रहे इसका सीधा फायदा बेरी के खिलाफ चुनाव में उतरे उम्मीदवारों को होता दिखाई दे रहा है।