जालंधर: ज्यादातर लोग चॉकलेट को स्वाद के लिए खाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि चॉकलेट खाना हमारी सेहत के लिए भी लाभदायक है। आपको बता दें कि डार्क चॉकलेट खाना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। डार्क चॉकलेट खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं साथ ही ऑक्सीडेटिव स्ट्रैस भी कम होता है। इसे खाना मैंटल हैल्थ के लिए भी फायदेमंद है।
डायबिटीज के लिए भी फायदेमंद
क्या आप जानते हैं डार्क चॉकलेट खाना डायबिटीज के लिए भी फायदेमंद होता है। हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक डॉर्क चॉकलेट खाने से टाइप-2 डायबिटीज होने का जोखिम काफी कम होता है। बता दें कि साल 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कुल 830 मिलियन लोग डायबिटीज की बिमारी से परेशान हैं। शोधकर्ताओं की मानें तो हफ्ते में केवल 5 बार डार्क चॉकलेट के छोटे टुकड़े खाने से भी टाइप-2 डायबिटीज का जोखिम कम होता है।
डार्क चॉकलेट और दूसरी चाकलेट में अंतर
दरअसल दूध से बनी चॉकलेट खाने से वजन बढ़ता है साथ ही टाइप-2 डायबिटीज का जोखिम भी बढ़ता है। वहीं अगर आप डार्क चॉकलेट खाते हैं तो इससे आपका वजन नहीं बढ़ता साथ ही डायबिटीज होने का जोखिम भी काफी कम होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हफ्ते में 5 बार चॉकलेट खाने वाले लोगों में 10 फीसदी तक टाइप-2 डायबिटीज का जोखिम कम हुआ था। इसे खाने से हार्ट से जुड़ी समस्याएं कम होने के साथ ही साथ स्ट्रैस भी कम होता है।