जालंधरः शहर की सैनिटेशन व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने कंट्रोल को अपने हाथ में लिया है। अब शहर में जगह-जगह पड़े कूड़े की नियमित रूप से लिफ्टिंग हो रही है। अब कूड़ा उठाने वाली गाडियों को लेकर भी नियम में बदलाव आए हैं। अब नगर निगम कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को तेल अलाट करने संबंधी पर्चियां ऑनलाइन दिया करेगा। इस नए सिस्टम की शुरुआत आज कर दी गई।
इस नए सिस्टम के अनुसार नगर निगम की गाड़ियां एक दिन में जितना कूड़ा उठाएंगी और वरियाणा डंप के जितने चक्कर लगाएगी, उनका ऑनलाइन हिसाब रखा जाएगा और ऑनलाइन प्रक्रिया से ही एक ईमेल संबंधित पेट्रोल पंप को भेज दी जाएगी जिसमें हर गाड़ी को मिलने वाले तेल का विवरण दर्ज होगा। उस ईमेल को देखकर पेट्रोल पंप संचालक निगम की गाड़ी को तेल अलाट किया करेंगे। इस नए नियम से जहां कईयों की मनमर्जी खत्म होगी वहीं कुछेक की कमाई पर भी रोक लगेगी।