जालंधरः पुलिस द्वारा चोरी ओर लुटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लुटेरे तेजधार हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। यह लुटेरे हथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट करने की वारदातों को अंजमा देते थे।
जानकारी के मुताबिक इन लुटेरों के गिरोह से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, प्रतिबंधित गोलियां व ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने तलाशी अभियान के तहत चेतन पुत्र गोरखनाथ निवासी थाना मुकंदपुर, सन्नी पुत्र जरनैल राम निवासी मुकंदपुर, सुखजीत पुत्र प्रेम चंद वासी मल्लो मजारा, मनप्रीत कुमार पुत्र मोहिंदर पाल निवासी मल्लो मजारा, होरा पुत्र मदन लाल निवासी गोराया, चेतन शर्मा पुत्र पवन कुमार वासी न्यू मार्केट गोराया को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह लुटेरे तेजधार हथियारों के बल पर राहगीरों पर हमला कर उन्हैं लूटते थे और दूसरे प्रदेश के प्रवासी लोगों को बेच देते थे। यह लुटेरे नशे के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे।