जालंधर (वरूण)। एशियन बैडमिंटन क्लब 2020 की तरफ से ओपन बैडमिंटन डे एंड नाईट टूर्नामेंट का आयोजन 14 नवंबर को स्थानीय बल्टन पार्क में दोपहर दो बजे से रात देर तक करवाया जा रहा है।
जानकारी देते हुए टूनामेंट ओर्गनइजर सतपाल सेतिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। टूनामेंट जीतने वाली टीम को ट्रॉफी व 3100/- रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा जबकि रनर अप रहने वाली टीम को ट्रॉफी व 1100/- रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 500-500 रुपए के दो लकी ड्रा भी निकाले जाएंगें। जालंधर फोटोग्राफर्स क्लब, दी मास्टर क्लब, पावर विंग बैडमिंटन क्लब, डी एम न्यूज़, कालजीएट टेलर, गौरव मोबाइल हाउस, मिन्नी डिजिटल स्टूडियो, जगदीश स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, एम सी सी स्पोर्ट्स एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, ऑपटिमा स्पोर्ट्स, अरोड़ा ट्रेडिंग कंपनी (एटीसी), जगजीत सिंह बेदी( डेल्टा ट्रॉफीज), क्रेजी आरओ हट, डयनमिक लाफिंग योग सोसाइटी, डयनमिक लाफिंग वर्ल्ड, हेल्थ केयर सोसाइटी बल्टन पार्क, राजा साउंड व होटल ब्लेसिंग इन के सहयोग से करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट को खेल उद्योग की कई नामी-गिरामी कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ जालंधर सेंट्रल हल्का के विधायक राजिंदर बेरी करेंगें जबकि विजेता टीमों को पुरस्कार उत्तरी हल्का के विधायक बावा हैनरी द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा स्पेशल गेस्ट के रूप में भाग लेंगें। श्री सेतिया ने महानगर जालंधर के सभी खेल प्रेमियों को इस आयोजन में आने का भावपूर्ण निमंत्रण दिया है।