
जालंधर, ENS: महानगर में चोरी और लूटपाट की वारदाते लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस सिर्फ लोगों के चालान काटने में व्यस्त है। जबकि लोग रोजाना हो रही वारदातों से परेशान हो रहे है। वहीं ताजा मामला पॉश इलाका मॉडल टाउन से सामने आया है। जहां सरेआम एक्टिवा सवार 2 युवक कोरियर देने आई वैन का लॉक खोलकर गाड़ी से पार्सल चोरी करके फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
चोरी की शिकायत थाना-6 की पुलिस को दी गई है। वैन चालक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि वे काफी वर्षों से कोरियर वैन चला रहे हैं। बीते दिन वैन चालक पार्सल डिलीवरी देने के लिए मॉडल टाउन गए थे। वे पेपर्स पर ग्राहक के साइन करवाने के लिए दुकान पर गए थे। जब वापस आकर देखा तो वैन का दरवाजा खुला हुआ था। उसमें से एक पार्सल गायब था। जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता लगा कि एक्टिवा सवार दो युक्क पार्सल चोरी कर फरार हो गए। बता दें कि बुधवार दोपहर को भी मॉडल टाउन में एक दुकान के बाहर पड़ा बोरा एक्टिवा सवार दो युवक चोरी कर फरार हो गए थे।