जालंधर, ENS: देहात में पुलिस कर्मी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। घटना भोेगपुर की है, जहां एएसआई ने सड़क पर दो युवकों के साथ सरेआम मारपीट कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कानून हाथ में लेकर कैसे बुरी तरह से एएसआई दोनों युवकों को पीट रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर पीड़ित खुद को बेगुनाह बताकर बर्बरता के आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित युवकों का कहना है कि एएसआई ने बिना मतलब के मारपीट की है।
Jalandhar: सरेआम युवकों को सड़क पर पुलिस कर्मी ने पीटा, SSP ने लिया एक्शनhttps://t.co/zCpKuzEafC#Jalandhar #Police #personnel #publicly #beat #youth #road #SSP #took #action pic.twitter.com/PGje2DDkSO
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
कपूरथला निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह शनिवार शाम एक पार्टी से घर जा रहे थे। रास्ते में कोई नाका नहीं था। पीछे से आए एएसआई ने लात मार कर बाइक से गिरा दिया। मेरे दो दोस्तों से भी मारपीट की, तीसरे को कुछ नहीं कहा। पीड़ित ने बताया कि जब वह घर आए तो एएसआई भी आ गया और मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। इसी के साथ दबाव में एएसआई ने राजीनामा पर जबरदस्ती साइन करवा लिए । पीड़ित ने आरोप लगाया। कि एएसआई पहले से राजीनामा लिख कर लाया था। बिना पढ़े घर से साइन करवा कर ले गया।
दूसरी ओर एसएचओ सिकंदर सिंह बिर्क कहानी कुछ और ही बता रहे हैं। उनके मुताबिक शनिवार की शाम को एएसआई जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ भोगपुर में नाका लगा कर खड़े थे। महिला मुलाजिम भी तैनात थी। इतने में 3 युवक बाइक से आए। रुकने का इशारा करने पर गालियां निकाल कर भाग गए। तभी एएसआई जसविंदर ने पीछा कर उन्हें काबू कर लिया, तो उक्त युवक मारपीट करने लगे। इस दौरान मजबूरन एएसआई को हाथ उठाना पड़ा।
पुलिस खुद को बेबस और बेकसूर बता रही हैं। हर अपराध के लिए कानून है। आरोप है कि बाद में पुलिस ने अपनी कहानी के मुताबिक माफीनामा भी लिखवा लिया। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि वीडियो बहुत ही दर्दनाक है। गलती युवकों और एएसआई की भी थी। ऐसी वीडियो वायरल होने पर लोगों में गलत मैसेज जाता है। इसलिए डीएसपी आदमपुर सुमित सूद को जांच करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस अधिकारी सुमित सूद का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के बाद एएसआई को पुलिस लाइन भेज दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।